¡Sorpréndeme!

Manu के कोच Jaspal Rana ने कहा, “खिलाड़ी Medal जीतें हमें और क्या चाहिए?”

2024-08-03 10 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक की मेडल टैली में शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज के रूप में देश के लिए पहला मेडल जीता। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर ये कारनामा किया। आईएनएस से ख़ास बातचीत में मनु भाकर के दूसरे मेडल जीतने पर कोच जसपाल राणा ने कहा, हमें और क्या चाहिए? बहुत गर्व हो रहा है। कठिन समय ही कठोर और बेहतर खिलाड़ी को जन्म देता है। फाइनल में अलग तरह का प्रेशर रहता है। मनु मानसिक रूप से काफी मजबूत है। जिसका परिणाम मेडल के रूप में हमारे सामने है।

#ParisOlympics2024 #manubhaker #bronzemedal #jaspalrana #shooting