¡Sorpréndeme!

Ayodhya मामले पर Giriraj Singh ने Rahul और Akhilesh की चुप्पी पर साधा निशाना

2024-08-03 19 Dailymotion

पटना में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अयोध्या मामले पर कहा कि इतनी निर्मम हत्या का काम किया नाबालिग लड़की के साथ केवल बलात्कार नहीं। इसकी जितनी निंदा की जाए उतना कम है। अखिलेश यादव की जुबान नहीं खुलेगी। अवधेश प्रसाद की जुबान नहीं खुलेगी। राहुल गांधी की भी जुबान नहीं खुलेगी क्योंकि उसका नाम है मोइन खान। जब उसका खान नाम हो गया तो जुबान नहीं खुलेगी, चाहे जितना बड़ा अपराधी क्यों ना हो। इन लोगों को केवल हिंदुओं को बांटना तोड़ना आता है। वहां अखिलेश यादव की जुबान तक नहीं खुली। दुर्भाग्य है इस देश का।

#GirirajSingh #BJP #CabinetMinister #RahulGandhi #AkhileshYadav #Ayodhya