बिहार सरकार मे मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि तेजस्वी यादव निकम्मे हो गए हैं, बेरोज़गार हैं। उनको कोई काम नहीं है। इसलिए अनाप-शनाप बयान बाजी करते हैं। और जनता को बरगलाने का काम करते हैं। जिस समय सत्ता में थे उस समय खजाने को लूटने का काम करते थे। और अब बेरोज़गार हैं। वहीं राहुल गांधी पर कहा कि जो चोर होगा उसी को डर सताएगा। जो चोर है डाकू है डकैत है उसी को डर सताता है।
#Bihar #Patna #NeerajKumar #JDU #BJP #BiharPolitics #TejashwiYadav