आशा किरण शेल्टर होम में नाबालिग समेत 14 लोगों की रहस्यमयी मौत के मामले में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि ढाई घंटे से आशा किरण में मेरा दौरा चल रहा था। मैंने अंदर जहां महिलाओं को रखा है वहां गई थी। जिन लड़कियों की मौतें हुई हैं उनकी सारी केस फाइल और मेडिकल फाइल को मैंने स्टडी किया है। ये सीधे सीधे आपराधिक लापरवाही का मामला है। अंदर जब मैं गई एक एक छोटे कमरे में 46 महिलाओं को रखा हुआ है। हालात ये हैं कि अगर वो 46 लड़कियां लेट जाएं तो बिल्कुल एक के ऊपर एक सोएंगी तब जाकर वो सो पाएंगी ये हाल है।
#swatimaliwal #aap #ashakiranshelterhome #delhinews #delhishelterhome