¡Sorpréndeme!

Asha Kiran Shelter Home में रहस्यमयी मौतों को Swati Maliwal ने ‘आपराधिक लापरवाही’ करार दिया

2024-08-02 44 Dailymotion

आशा किरण शेल्टर होम में नाबालिग समेत 14 लोगों की रहस्यमयी मौत के मामले में आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा कि ढाई घंटे से आशा किरण में मेरा दौरा चल रहा था। मैंने अंदर जहां महिलाओं को रखा है वहां गई थी। जिन लड़कियों की मौतें हुई हैं उनकी सारी केस फाइल और मेडिकल फाइल को मैंने स्टडी किया है। ये सीधे सीधे आपराधिक लापरवाही का मामला है। अंदर जब मैं गई एक एक छोटे कमरे में 46 महिलाओं को रखा हुआ है। हालात ये हैं कि अगर वो 46 लड़कियां लेट जाएं तो बिल्कुल एक के ऊपर एक सोएंगी तब जाकर वो सो पाएंगी ये हाल है।

#swatimaliwal #aap #ashakiranshelterhome #delhinews #delhishelterhome