¡Sorpréndeme!

Old Rajendra Nagar की UPSC की छात्रा ने कहा- 'CBI को जांच सौंपी गई है, उम्मीद है निष्पक्ष जांच हो'

2024-08-02 27 Dailymotion

दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाली छात्रा स्नेहा ने कहा कि सीबीआई को जांच सौंपी गई है यह स्वागत योग है मुझे लगता है कि अब इस मामले को लेकर उचित और निष्पक्ष जांच होगी इसके साथ ही इस क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उसका भी समाधान होना चाहिए। बड़े पैमाने पर पूरे इलाके में बेसमेंट में लाइब्रेरी चल रही है और छात्र बेसमेंट में ही पढ़ने को मजबूर हैं इसके साथ ही जो ब्रोकर है वह भारी रकम रूम देने के नाम पर लेते हैं हम लोगों से रूम के नाम पर भारी पैसा वसूला जाता है। घटना के बाद हम लोगों की पढ़ाई प्रभावित हुई है कई ऐसे छात्र हैं जो नियमित तौर पर लाइब्रेरी में जाकर सेल्फ स्टडी करते हैं लाइब्रेरी बंद होने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पढ़ाई प्रभावित हो रही है माता-पिता भी चिंतित हैं उनके कई बार कॉल आ चुके हैं कई हमारे जानने वाले साथी हैं जो वह अपने घर चले गए हैं घटना के बाद छात्रों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र में ड्रेनेज की समस्या है इसके साथ ही खुली तारे हैं जिसकी भी लापरवाही है उसको बक्शा नहीं जाना चाहिए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए, एमसीडी की अगर लापरवाही है तो दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए हमारी मांग है कि छात्रों को एक सही वातावरण उपलब्ध करवाया जाए जिससे वह सही तरीके से पढ़ सकें इसके साथ ही हम मांग करते हैं कि सरकारी लाइब्रेरी का निर्माण इलाके में किया जाए।

#UPSC #RajendraNagar #UPSCaspirants #KArolBagh #DelhiCM #ArvindKejriwal #OldRajendraNagar #IAScoaching #CoachingCenter