दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाली छात्रा स्नेहा ने कहा कि सीबीआई को जांच सौंपी गई है यह स्वागत योग है मुझे लगता है कि अब इस मामले को लेकर उचित और निष्पक्ष जांच होगी इसके साथ ही इस क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं उसका भी समाधान होना चाहिए। बड़े पैमाने पर पूरे इलाके में बेसमेंट में लाइब्रेरी चल रही है और छात्र बेसमेंट में ही पढ़ने को मजबूर हैं इसके साथ ही जो ब्रोकर है वह भारी रकम रूम देने के नाम पर लेते हैं हम लोगों से रूम के नाम पर भारी पैसा वसूला जाता है। घटना के बाद हम लोगों की पढ़ाई प्रभावित हुई है कई ऐसे छात्र हैं जो नियमित तौर पर लाइब्रेरी में जाकर सेल्फ स्टडी करते हैं लाइब्रेरी बंद होने से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पढ़ाई प्रभावित हो रही है माता-पिता भी चिंतित हैं उनके कई बार कॉल आ चुके हैं कई हमारे जानने वाले साथी हैं जो वह अपने घर चले गए हैं घटना के बाद छात्रों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र में ड्रेनेज की समस्या है इसके साथ ही खुली तारे हैं जिसकी भी लापरवाही है उसको बक्शा नहीं जाना चाहिए सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए, एमसीडी की अगर लापरवाही है तो दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए हमारी मांग है कि छात्रों को एक सही वातावरण उपलब्ध करवाया जाए जिससे वह सही तरीके से पढ़ सकें इसके साथ ही हम मांग करते हैं कि सरकारी लाइब्रेरी का निर्माण इलाके में किया जाए।
#UPSC #RajendraNagar #UPSCaspirants #KArolBagh #DelhiCM #ArvindKejriwal #OldRajendraNagar #IAScoaching #CoachingCenter