सागर. खुरई रोड स्थित पथरिया हाट हाई स्कूल के बाजू में जैसे ही लोगों ने अजगर देखा तो भगदड़ मच गई। स्नेक कैचर अकिल बाबा को बुलाया गया, जिन्होंने अजगर को कुछ ही देर में पकड़ लिया। अजगर की लंबाई करीब 7 फीट बताई जा रही है।