गुम हुए 424 मोबाइल में से 124 को भीलवाड़ा पुलिस ने तलाशा
2024-08-02 33 Dailymotion
भीलवाड़ा जिले में ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत पुलिस गुमशुदा मोबाइलों की तलाश में जुटी है। पुलिस ने आधुनिक सॉफ्टेवयर की मदद से 124 मोबाइल तलाश लिए है। इन्हें भीलवाड़ा पुलिस ने शुक्रवार को मालिकों को वापस लौटा दिए है।