यूपी विधानसभा में नजूल की संपत्ति से जुड़ा विधेयक पास होने के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है। इसमें सत्ता पक्ष के भी कई विधायक और मंत्री सरकार का विरोध कर रहे हैं। वहीं वाराणसी पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर बोलते हुए कहा कि विधेयक को समिति के पास के भेजा गया है जो निर्णय होगा उस पर विचार किया जाएगा। समाजवादी पार्टी सफाचट पार्टी बनने जा रही है। समाजवादी पार्टी इस विधेयक को लेकर दुष्प्रचार कर रही है उनके पास कोई काम या मुद्दा बचा ही नहीं है। समाजवादी पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखती रहे पर उनकी सरकार नही बनने वाली है।
#keshavprasadmaurya #kpmaurya #upnews #samajwadiparty #akhileshyadav #varanasi