¡Sorpréndeme!

BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता Prem Shukla ने कहा 'रेप और जिहाद का समर्थन करती है Samajwadi Party'

2024-08-02 0 Dailymotion

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल ने कहा, 'अयोध्या में समाजवादी पार्टी के मदरसा विभाग के अध्यक्ष मोईद खान जिस तरीके से समाज की एक अबोध बालिका के साथ बलात्कार किया और जिस तरीके से बलात्कारी को अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद संरक्षण प्राप्त है विधानसभा में मुद्दा उठने के बाद भी अखिलेश यादव उसे बलात्कारियों के ऊपर कारवाई करने को तैयार नहीं है ऐसे में सवाल पैदा होता है समाजवादी पार्टी रेप जिहाद को समर्थन करती है।

#Ayodhya #Rape #RapeCase #AyodhyaNews #SP #PremShukla