¡Sorpréndeme!

Gyanvapi परिसर पर Gate लगाने का मामला, मुस्लिम पक्ष और प्रशासन आमने-सामने

2024-08-02 4 Dailymotion

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर पर अस्थायी गेट लगाने का मामला सामने आया है जिसका विरोध मुस्लिम पक्ष के लोग कर रहें हैं, शांति बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद है। वहीं जुम्मे की नमाज अदा करने जा रहे शहर ए मुफ्ती ने विरोध जताते हुए कहा कि जब तक यह अस्थायी गेट हट नहीं जाता तब तक विरोध करते रहेंगे, यह मस्जिद को खतरा है, और प्रशासन की मनमानी के तहत कार्य किया जा रहा था, किसी भी ऐसे निर्माण का हम विरोध करते हैं।

#Gyanvapi #GyanvapiMandir #Gyanvapimasjid #KashiVishwa #KashiTemple