¡Sorpréndeme!

UP में नजूल जमीन संबंधी विधेयक को लेकर Yogi Government पर Ajay Rai ने साधा निशाना

2024-08-02 43 Dailymotion

यूपी विधानसभा में नजूल की संपत्ति से जुड़ा विधेयक पास होने के मुद्दे पर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि नजूल की जमीनें निश्चित तौर पर सभी महत्वपूर्ण जगह पर हैं। ये सरकार केवल और केवल गुजराती व्यापारियों को बेचने की तैयारी कर रही है। इनको वोटबैंक से मतलब नहीं है इनको नोटबैंक से मतलब है, ये सरकार जो चल रही है इसके जो विधेयक आते हैं इनके लिए लगता है आपस में बातचीत नहीं होती है। ये आपस में ही अब लड़ाई कर रहे हैं, आपस में जो मतभेद है वो अब मनभेद की तरफ बढ़ता जा रहा है।

#ajayrai #upcongress #upgovernment #nazullandbill #nazulland #upnews