¡Sorpréndeme!

खेतों में पानी भरने से फसलें हुई खराब, किसान परेशान

2024-08-02 1,542 Dailymotion

फुलेरा तहसील के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को सुबह हुई भारी बरसात से खेत लबालब हो गए। पानी भरने से खेतों में बोई गई फसलें बर्बाद हो गई। इस संबंध में ग्राम मोजूदा के किसान भंवर सिंह, प्रहलाद सिंह, करनाराम गुर्जर, लक्ष्मण लाल यादव, सुरेश यादव, सीताराम यादव और इकबाल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया की गुरुवार को बरसात के कारण ग्राम मोरूदा, श्रीराम पुरा, हबशपुरा, हछुकडा, सोलावता, अटलपुरा, पानवा गोशाला सहित सभी आसपास के खेतों में पानी से भर जाने से लगभग 600 बीघा से अधिक जमीन में बोई गई मूंगफली, चवला, मूंग, मोठ, ग्वार आदि की फसलें चौपट हो गई। इस संबंध में किसानों ने फुलेरा तहसीलदार को ज्ञापन देकर फसलों की गिरदावरी कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।