¡Sorpréndeme!

IAS Niyaz Khan ने कहा, “Bollywood में सनातन धर्म को गलत तरह से दिखाया जाता है”

2024-08-01 36 Dailymotion

आईएएस नियाज़ ख़ान की पुस्तक के कुछ बिन्दु इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस पर नियाज ख़ान ने बताया कि उनकी पुस्तक में सनातन का ज़िक्र किया गया है, जिसमें धर्मगुरुओं का क्या महत्व है? सनातन का क्या महत्व है? इसके बारे में बताया गया है साथ ही बॉलीवुड को लेकर नियाज़ ख़ान ने कहा कि बॉलीवुड में जिस तरह से सनातन को दिखाया गया, उसका ज़िक्र उस पुस्तक में किया गया है। बॉलीवुड में सनातन के पहनावे को जिस तरह से दिखाया जाता है वह ग़लत है।

#MadhyaPradesh #IAS #NiyazKhan #Sanatan #Hindu #Bollywood #BookLaunch