¡Sorpréndeme!

यह आपदा केरल सरकार के क्रिमिनल नेग्लीजेंस को दिखाती है: Mukhtar Abbas Naqvi

2024-08-01 18 Dailymotion

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हिमाचल हो या केरल हो, प्राकृतिक आपदा में ही जान माल का नुकसान हुआ है। निश्चित तौर पर केंद्र सरकार राज्य सरकार के साथ मिलकर के लोगों को राहत देने के लिए आपदा में जो लोग प्रभावित हुए काम कर रही है। लेकिन केरल का जहां तक सवाल है जितनी बड़ी तादाद में उसे प्राकृतिक आपदा में लोगों की जान और माल का नुकसान हुआ है ये राज्य सरकार की क्रिमिनल नेग्लीजेंस को दिखाता है।.

#MukhtarAbbasNaqvi #BJP #Congress #HimachalPradesh #Landslide #NaturalDisaster