¡Sorpréndeme!

Karnataka CM पर केंद्रीय मंत्री Shobha Karandalaje ने साधा निशाना

2024-08-01 12 Dailymotion

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक के सीएम पर हमला करते हुए कहा कि सिद्धारमैया के परिवार ने कर्नाटक में खासकर मैसूर में बहुत बड़ा घोटाला किया है। मुंडा की जमीन खुद ली है। खुद अपराधी है, किसी गवर्नर के पास से शिकायत की। गवर्नर ने नोटिस भेजा आज कर्नाटक में सुबह एक नाटक सिद्धारमैया ने किया। कैबिनेट मीटिंग में गवर्नर का विरोध करने की कोशिश की गई। इसके अलावा ओलंपिक खेलों में भारत के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि पहले भारत ओलंपिक में जाता था पर मेडल की सूची में हम नहीं रहते थे। पिछले 10 साल में मोदी जी की सरकार ने काम किया, खिलाड़ियों को मदद देने काम शुरू किया।

#shobhakarandalaje #unionminister #siddaramaiah #karnatakagovernment #governer #parisolympics2024