¡Sorpréndeme!

Watch Video: सफाईकर्मियों की झाड़ू डाउन हड़ताल और बेमियादी धरना शुरू

2024-08-01 205 Dailymotion

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की जिला शाखा के बैनर तले राज्यव्यापी आंदोलन के तहत जैसलमेर में सफाईकर्मियों की झाड़ू डाउन हड़ताल और नगरपरिषद कार्यालय के बाहर बेमियादी धरना गुरुवार से शुरू किया गया। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार बारासा ने बताया कि ज्ञापन में राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2023-24 की सफाई कर्मचारी भर्ती नगरीय निकायों में आरक्षण अनुसार की जा रही है जबकि ट्रेड यूनियन और वाल्मीकि समाज की मांग है कि इस भर्ती में आरक्षण वर्गीकरण को समाप्त कर शत प्रतिशत वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता दी जाए। इसी तरह से अस्थाई रूप से कार्यरत सफाई कर्मियों को स्थाई करने की मांग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक मांगें पूरी नहीं करती, सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी रहेगी।