¡Sorpréndeme!

पूरी दुनिया में Bharat का डंका बजा रहे हैं Kashi के ये Product

2024-08-01 1 Dailymotion

पूरी दुनिया मे काशी के कलाकारों और उनकी हाथ की कलाओं के मुरीद हैं। दुनिया का पहला शहर काशी जहां 34 जीआई उत्पाद पूरी दुनिया मे अपना नाम रोशन कर रहे हैं। काशी की संकरी गलियों में रहने वाले शादाब आलम और इनका परिवार बनारस के जरदोजी के व्यवसाय से तीन पीढ़ी से ये काम कर रहा है। शादाब इंटरनेशनल लेवल पर काम करते हैं। अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोप, मलेशिया के आर्मी का बैज व फ्लैग तैयार कर रहे है। शादाब बताते है कि बैज को बारीकी से बुना जाता है। 2014 के बाद जरदोजी को जीआई में शामिल होने के बाद इंटरनेशनल एक्सपोर्ट में काफी काम हुआ है जिसके बाद बैज का ऑडर लगातार मिल रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैन्युअल मैक्रों वाराणसी दौरे पर थे तब उनके देश का एनवेलप शादाब द्वारा तैयार करके दिया गया था, जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से दिया और कई बार हाथों से बने अंग वस्त्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया है।

#Varanasi #Kashi #Banaras #VocalForLocal #ODOP #MadeInIndia #AtmanirbharBharat