¡Sorpréndeme!

Watch Video: बिजली- पानी को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, फोड़े मटके

2024-08-01 211 Dailymotion

प्रदेश में बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर गुरुवार को कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओं ने जुलूस निकाल कर रोष जताया। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि राज्य में जिले में गत 4 महिने से बिगड़ी हुई बिजली की आपूर्ति, पीने के पानी के संकट एवं अघोषित बिजली कटौती, जनता को पेयजल उपलब्ध नहीं करने और प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकताओं की ओर से शहर के गोपा चौक से सदर बाजार, गांधी चौक एवं हनुमान चौराहा से होते हुए जुलूस निकाल कर कलेक्टर कार्यालय के आगे नारेबाजी की और महिलाओं ने मटके फोडकऱ विरोध प्रदर्शन किया।