¡Sorpréndeme!

Paris Olympic: भारत के झोली में तीसरा Medal डालने वाले Swapnil Kusale के परिजनों ने जताई खुशी

2024-08-01 1 Dailymotion

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए तीसरा मेडल जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले के परिजनों ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन था कि उनका बेटा तिरंगे और देश के लिए पदक जीतेगा। जहां एक तरफ भाई ने कांस्य पदक को ही देश के लिए गोल्ड बताया है वहीं दुसरी तरफ छोटी बहन ने अगली बार गोल्ड जीतने की कामना की है।

#OlympicGames #ParisOlympic2024 #ParisOlympic #SwapnilKusale #SwapnilKusalebronze #IndiaAtParisOlympic #ParisOlympics2024 #स्वप्निल_कुसाले #पेरिस_ओलिंपिक #भारत_ओलिंपिक #स्वप्निल_कुसाले_पेरिस_ओलंपिक #भारत_का_तीसरा_पदक