पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए तीसरा ब्रॉन्ज मेडल तब पक्का हो गया जब स्वपनिल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में मेडल अपने नाम किया। भारत ने तीनों कांस्य पदक शूटिंग में जीते हैं। कांस्य पदक जीतने के बाद स्वपनिल कुसाले के घर में बेहद खुशी और जश्न का माहौल है।
#parisolympics #parisolympics2024 #SwapnilKusale #SwapnilKusaleOlympicsmedal #SwapnilKusaleShooting