¡Sorpréndeme!

राजस्थान में भारी बारिश से लबालब हुआ ये बांध, खोलने पड़े 3 गेट; देंखे VIDEO

2024-08-01 38,253 Dailymotion

करौली जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में बुधवार देर रात तक हुई भारी बारिश ने जिला मुख्यालय पर हालात खराब कर दिए। वहीं, जिले का सबसे बड़ा पांचना बांध लबालब हो गया। जिससे जिलेवासियों को बड़ी राहत मिली है। पांचना बांध क्षेत्र में 181 एमएम यानि 7 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई। जबकि निचले इलाकों में पानी भरने से घरों में पानी घुस गया। इसके चलते लोगों की मुश्किल बढ़ गई।