जयपुर में भारी बारिश हो रही है. इस वजह से शहर के कुछ हिस्सों में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. जयपुर जिले में गुरुवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण जयपुर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली, जिससे यातायात जाम हो गया। ये तस्वीरें जयपुर के गुर्जर की थड़ी और न्यू आतिश मार्केट की हैं.