रायपुर में गौ-सेवक के दो समूह में विवाद का मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने गौ-सेवक ओमेश बिसेन की जमकर पिटाई कर दी है। महिला का ओमेश के बाल पकड़कर उसे घसीटते और लगातार थप्पड़ मारते वीडियो वायरल हो रहा है।