¡Sorpréndeme!

Sarabjot Singh के लिए की ढाई करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा

2024-07-31 1 Dailymotion

अंबाला के गाँव धींन में पहुंचे खेल मंत्री संजय सिंह ने पेरिस ओलम्पिक में ब्रॉन्ज़ मैडल विजेता सरबजोत के परिजनों से मुलाक़ात की और उन्हें उनके बेटे द्वारा देश के लिए पदक जीतने पर बधाई दी। इस दौरान सरबजोत के लिए ढाई करोड़ रुपये इनाम की भी घोषणा की। खेल मंत्री के बाद रोहतक से सांसद दीपेंदर हुड्डा ने भी सरबजोत सिंह के घर पहुंच कर बधाई दी।

#Ambala #ParisOlympic #Sports #Medal #Award #Winner #ParisOlympic2024