¡Sorpréndeme!

सफाई कर्मचारी उतरे हड़ताल पर, वाल्मीकि समाज को शत प्रतिशत आरक्षण देने की मांग

2024-07-31 37 Dailymotion

प्रतापगढ़. प्रदेश में सफाई कर्मियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज को शत प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर प्रतापगढ़ में भी सफाई कर्मचारी मंगलवार से झाडू डाउन हड़ताल पर चले गए। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। सफाई कर्मियों ने मांगे पूरी नहीं होने तक अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण दावरे ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए जो विज्ञप्ति निकाली गई है उसमें वाल्मीकि समाज के बेरोजगार युवकों को वरीयता देने एवं आरक्षण को पूरी तरह से समाप्त करने को लेकर पूर्व में प्रदेश सरकार और सफाई मजदूर कांग्रेस के बीच लिखित समझौता हुआ था लेकिन हाल ही में सफाई कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया में उस समझौते की पालना नहीं हो रही है, इससे वाल्मीकि समाज में आक्रोश है। सफाई कर्मियों की भर्ती में अनुभवी सफाई कर्मियों एवं वाल्मीकि समाज के युवाओं को जब तक शामिल नहीं किया जाएगा। तब तक आंदोलन जारी रहेगा। 2012 और 2018 में कोर्ट के आदेश पर नियुक्ति देने के मामलों का भी समाधान कर सफाई कर्मियों को नियुक्ति प्रदान की जाए। नगर परिषद के बाहर सफाई कर्मियों ने इसको लेकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। हड़ताल से शहर में गंदगी के ढेर नजर आने लगे हैं।