¡Sorpréndeme!

भूस्खलन से क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक अब तक नहीं हुआ दुरुस्त

2024-07-30 67 Dailymotion

बेंगलूरु. खराब मौसम के चलते दक्षिण पश्चिम रेलवे के बेंगलूरु-मेंगलूरु रेलमार्ग पर येदकुमरी और कडगरवल्ली स्टेशनों के बीच भूस्खलन से क्षतिग्रस्त ट्रैक की बहाली का काम 5 दिन गुजरने के बाद भी नहीं हो सका है। रेलवे का अमला लगातार प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद ट्रैक दुरुस्त करने के लिए जूझ रहा है।