¡Sorpréndeme!

Paris Olympics में दो Bronze Medal जीतकर इतिहास रचने पर Manu Bhaker ने दी प्रतिक्रिया

2024-07-30 70 Dailymotion

भारत की बेटी मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद मंगलवार को एक बार फिर कमाल कर दिया। मनु ने दो ओलंपिक मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर मिक्स्ड इवेंट में सरबजीत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। वे ओलंपिक के इतिहास में पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी बन गई जिन्होंने दो मेडल जीते हैं। मनु भाकर ने अपनी इस कामयाबी पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं नर्वस थी, मैच से पहले मैं हमेशा नर्वस रहती हूं लेकिन साथ ही मैं ये भी सोच रही थी कि भगवान ने मुझे इस खास पल के लिए यहां भेजा है। हर तरह के कॉम्पिटीशन के लिए मेरा प्लान यही रहता है कि मैं उम्मीद नहीं छोड़ती और अंतिम शॉट तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करती हूं। अगले मैच के लिए भी मेरा गेमप्लान यही रहेगा।

#ManuBhaker #ManuBhakerwins #ManuBhakerMedal #ManuBhakerParisOlympics #ParisOlympics #ParisOlympics #ronjansodhi #indianshooter