प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ग्रीन जॉब सेक्टर के लिए एक बहुत बड़ा रोडमैप तैयार किया है। हम ग्रीन हाइड्रोजन जैसे अनेक सेक्टर को आगे बढ़ा रहे हैं। पीएम सुर्य घर योजना काफी बड़ी योजना है और इसमें काफी ज्यादा वेंडर्स की जरूरत है और सरकार एक-एक घर को 75000 रुपए देगी। इस बजट में क्लीन एनर्जी के लिए उठाए गए कदम की काफी सराहना की गई है।
#PMModi #CII #CIIPostBudgetConference #UnionBudget2024 #CII #budget2024 #pmmodi #narendramodi #modi #budget #GreenJoBSector