शिवसेना यूबीटी प्रवक्ता आनंद दुबे ने झारखंड के चक्रधरपुर में हुए रेल हादसे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, जिस प्रकार रेलवे में दुर्घटनाएं हो रही है मंत्री जी ने कहा था कि हम एक ऐसी योजना लेकर आए हैं जिसका नाम है रेले कवच, अगर एक ट्रेन दूसरे ट्रेन के पास आ गई तो अलार्म बजेगा जिससे ट्रेन रुक जाएगी और दुर्घटना नही होगी। लेकिन जो आज घटना घटी है। जो मुंबई से हावड़ा झारखंड के लिए निकली थी ट्रेन मालगाड़ी से जाकर टकरा गई और 20 डब्बे पटरी से उतर गए उसमें 2 लोगों की मौत हो गई। 25 से 30 ज्यादा लोग घायल हो गए यह दुर्घटना क्यों हो रही है? उन्होंने कहा, पिछले 13 दिनों में चार से पांच दुर्घटना हुई है ट्रेनों की । हमने तो सुना था रेल मंत्री होते थे लाल बहादुर शास्त्री जी। उनके जमाने में ट्रेन रेल दुर्घटना हुई थी उन्होंने इस्तीफा दे दिया था लेकिन आज के मंत्री हैं अश्विनी वैष्णव जी जो की बीजेपी और महाराष्ट्र के प्रभारी बनकर आए हैं । दो-तीन महीने बाद महाराष्ट्र में चुनाव होने वाला है अब वो फुल टाइम रेल मंत्री कहां रहे हैं वो तो अब फुल टाइम नेता हो गए हैं। अब वह महाराष्ट्र के BJP को मजबूत बनाने रहे हैं। उन्हें रेल मंत्रालय पर ध्यान देना चाहिए अगर वह ध्यान नहीं देते हैं। तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए। बीजेपी में बहुत अच्छे-अच्छे और भी नेता चुनकर आए हैं उन्हें रेल मंत्री बना दिए जाएं।
#Maharashtra #ShivSena(UBT) #AnandDubey #Mumbai #LalBahadurShastriji #RailwayMinister #AshwiniVaishnav