ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर वहां के छात्रों में अभी भी आक्रोश है। यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र, दक्ष शर्मा ने बताया कि वो अभी चुपचाप प्रदर्शन कर रहें हैं और हम ये पुछना चाहते हैं कि मुआवजे के तौर पर दस लाख रुपये दिए गए हैं क्या ये सही है? दुसरी बात ये कि यहां की जिम्मेदारी कौन लेगा? इतनी गंदगी और बदबू है इसे साफ करने की जिम्मेदारी नगर पालिका की है और हम चाहते हैं ये साफ हो ताकि वो घटना दोबारा ना घटे। यहां पर पानी जमा होने का कारण यह है कि यह एक नीचा क्षेत्र है सीवर लाइनें अभी भी काम नहीं कर रही है क्योंकि उनमें इतना पानी एक साथ जाने के लिए जगह ही नहीं है। इसके साथ ही दक्ष शर्मा ने छात्र को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
#UPSC #RajendraNagar #UPSCaspirants #KarolBagh #DelhiCM #ArvindKejriwal #OldRajendraNagar #IAScoaching