¡Sorpréndeme!

बहराइच में सरेबाजार पत्नी ने पति पर बरसाए थप्पड़, लोगों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

2024-07-29 141 Dailymotion

बहराइच में घण्टाघर चौक पास सरेबाजार कालर पकड़ कर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच घण्टों तक तमाशा चलता रहा। जानकारी सामने आई है कि घण्टों तमाशा चला घरेलू कलह के बाद महिला पति की शिकायत करने महिला थाना गई थी लेकिन बिना शिकायत दर्ज कराए ही लौट आई। महिला को तलाश करते हुए जब पति वहां पहुंचा तो दोनों के बीच में झड़प शुरू हो गई।