केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में यूपीएससी के 3 अभ्यर्थियों की मौत की घटना पर राज्यसभा में कहा कि लापरवाही हुई है। जब जवाबदेही तय होगी, तभी समाधान निकलेगा। यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो, यह एक संवेदनशील मुद्दा है और बहुत ही कष्ट देने वाला है जिसपर सदन चर्चा कर रही है। देश इस घटना में चिंतित है इस घटना पर कितना भी खेद प्रकट कर लें लेकिन परिवार की भरपाई नहीं होगी। हमसब परिवार को श्रद्धांजली अर्पित करते हैं, दायित्व और जिम्मेदारी तय हो ताकि ऐसा दुबारा न हो। सरकार में कुछ दायित्व कोचिंग सेंटर को लेकर हमारी भी बनती है।
#UPSC #RajendraNagar #UPSCaspirants #KArolBagh #DelhiCM #ArvindKejriwal #OldRajendraNagar #IAScoaching #CoachingCenter