¡Sorpréndeme!

RAU'S आईएएस कोचिंग हादस को लेकर प्रदर्शनकारी छात्र अपनी 6 मांगें मनवाने पर अड़े, LG को करना पड़ा विरोध सामना

2024-07-29 57 Dailymotion

RAU'S IAS coaching incident PROTEST: RAU'S आईएएस कोचिंग हादसे मामले से आक्रोशित छात्र लगातार तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है की हमारी सिर्फ 6 मांगे है और उसे हम मनवा कर रहेंगे. मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल
LG वीके सक्सेना इन प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिले जिस दौरान उन्हें छात्रों का विरोध भी सहना पड़ा. उन्होंने छात्रों को उनकी हर संभव मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया है साथ ही मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए है.