¡Sorpréndeme!

सदन की कार्यवाही के दौरान Rahul Gandhi को याद आया महाभारत, कहा- 21वीं सदी में नया चक्रव्यूह बना है

2024-07-29 3 Dailymotion

संसद के मानसून सत्र का आज नौंवा दिन है । लोकसभा की कार्यवाही के दौराना सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, हज़ारों साल पहले हरियाणा के कुरुक्षेत्र में छह लोगों ने चक्रव्यूह में अभिमन्यु को फँसाकर मार डाला था। उन्होंने कहा, चक्रव्यूह के अंदर भय और हिंसा है और छह लोगों ने चक्रव्यूह में अभिमन्यु को फँसाकर मार डाला था। राहुल गांधी ने कहा, मैंने चक्रव्यूह पर कुछ शोध किया और पाया कि इसका दूसरा नाम पद्मव्यूह है, जिसका अर्थ है कमल का आकार । 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बना है, वह भी कमल के आकार में है।