¡Sorpréndeme!

Sawan 2024: छत्तीसगढ़ के सिरपुर में विराजते हैं गंधेश्‍वर महादेव, स्पर्श से आती है मनभावन गंध, देखें Video

2024-07-28 59 Dailymotion

Sawan 2024: छत्तीसगढ़ के महासमुंद में ऐसा ही एक शिव मंदिर है जिसे गंधेश्‍वर महादेव के नाम से जाना जाता है। इतिहास के जानकारों की मानें तो गंधेश्‍वर मंदिर में मौजूद का शिविलंग लगभग 2 हजार साल पुरानर है और इसकी सबसे खास बात ये है कि शिवलिंग से तुलसी के पत्तों सी खुशबू आती है।