¡Sorpréndeme!

Tanya के परिजन Pradeep का सवाल, “इन मौतों की जिम्मेदारी किसी को तो लेनी चाहिए?”

2024-07-28 3 Dailymotion

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्राओं की मौत हो गई। मृतक तान्या के रिश्तेदार प्रदीप ने बताया कि आज सुबह मुझे खबर मिली। यह जिम्मेदारी किसी को तो लेनी चाहिए। एमसीडी, प्रशासन, सरकार या पुलिस हो। यह बहुत दुखद है कि 3 छात्रों की जान चली गई। मैंने यह भी सुना है कि बेसमेंट की अनुमति भंडारण के लिए थी और वहां वे लाइब्रेरी चला रहे हैं और इसकी जांच होनी चाहिए।

#Delhi #RajendraNagar #Basement #Coaching #BJP #Swatimaliwal #Aatishi #Students