¡Sorpréndeme!

Paris Olympics 2024 में PV Sindhu का मैच देखकर Indian Fan ने दी प्रतिक्रिया

2024-07-28 3 Dailymotion

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। ओलंपिक खेलों को देखने बड़ी संख्या में भारतीय फैन्स पेरिस में मौजूद हैं। आईएएनएस से बात करते हुए बैडमिंटन स्टेडियम के बाहर मौजूद एक प्रशंसक ने कहा कि मैं यहां भारत को सपोर्ट करने आया हूं। पीवी सिंधु वास्तव में शानदार तरीके से खेलीं। इसके अलावा आईएएनएस को एक नन्ही फैन भी मिली।

#parisolympics #pvsindhu #badminton #france #indianfans