फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया। ओलंपिक खेलों को देखने बड़ी संख्या में भारतीय फैन्स पेरिस में मौजूद हैं। आईएएनएस से बात करते हुए बैडमिंटन स्टेडियम के बाहर मौजूद एक प्रशंसक ने कहा कि मैं यहां भारत को सपोर्ट करने आया हूं। पीवी सिंधु वास्तव में शानदार तरीके से खेलीं। इसके अलावा आईएएनएस को एक नन्ही फैन भी मिली।
#parisolympics #pvsindhu #badminton #france #indianfans