¡Sorpréndeme!

गाजियाबाद में फर्जी आईएएस ऑफिसर बनकर महिला ने कई लोगों से की ठगी, तीन युवकों के साथ मिलकर चला रही थी गोरखधंधा

2024-07-27 105 Dailymotion

fake ladies IAS officer arrested : गाजियाबाद में पुलिस ने ठग गांग के चार लोगों को गिरफ्तार किया हैं. इस गैंग की मुख्य सरगना एक महिला है जो खुद को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करती थी. गैंग में उसने तीन पुरूषों को अपनी मदद के लिए रखा था.पुलिस ने इनके पास से फर्जी आइडी कार्ड और नियुक्ति पत्र भी बरामद किया है.