¡Sorpréndeme!

Paris Olympics की Opening Ceremony को लेकर IOA की अध्यक्ष PT Usha ने जाहिर की अपनी राय

2024-07-27 17 Dailymotion

फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेलों की शुरूआत हो चुकी है। भारतीय दल के प्रदर्शन पर देशभर के लोगों की नजर है। इस मौके पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा कि उद्घाटन समारोह में आयोजकों को एथलीटों पर अधिक ध्यान देना चाहिए था। यह एथलीटों का कार्यक्रम है, बाकी सब कुछ अच्छा था। जब मैंने खेलना शुरू किया था तब से लेकर अब तक चीजें बदल गई हैं। पीएम मोदी की सरकार खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ कर रही है।

#ptusha #parisolympics2024 #france #paris #indianolympicsassociation #ptushaioa