¡Sorpréndeme!

IANS Exclusive: Kanwar Yatra नेमप्लेट विवाद पर Maulana Tauqeer Raza बोले ‘..पहचान छिपानी नहीं चाहिए’

2024-07-27 2 Dailymotion

बरेली के इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा में सरकार पर नेमप्लेट, सड़क पर नमाज, अयोध्या राम मंदिर के अलावा कई मुद्दों पर खुलकर अपनी नाराजगी जताई। कांवड़ यात्रा में नेमप्लेट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मैं यह देखना चाहता हूं कि जिन मुसलमानों ने योगी जी के फैसले के बाद अपनी दुकानों और उद्योगों पर नाम लिखना शुरू कर दिया, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वो लोग अपनी दुकानों और उद्योगों पर अपना नाम लिखते हैं या नहीं। अगर लिखते हैं तो इसका मतलब यह हुआ कि वह लोग किसी डर या दबाव में अपनी पहचान नहीं छिपा रहे हैं। मुसलमानों को खुद को छिपाना नहीं चाहिए, बल्कि फक्र के साथ कहना चाहिए कि वह मुसलमान हैं और हिंदुस्तानी हैं, तब काम चलेगा।

#Maulanatauqeerraza #bareily #kanwaryatra #kanwaryatra #nameplate #ittehademillatcouncil