¡Sorpréndeme!

चांदनी चौक स्थित बनखंडी महादेव मंदिर की महिमा,कभी पांडवों ने की थी महादेव के इस स्वरूप की पूजा

2024-07-26 43 Dailymotion

DELHI BANKHANDI MAHADEV TEMPLE :पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास प्राचिन मंदिर है वनखंडी महादेव.भगवान शिव के इस मंदिर की बहुत मान्यता है. कहा जाता है कि यहां आने वाले हर श्रद्धालु को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. यही कारण है कि सावन में यहां न केवल चांदनी चौक बल्कि दिल्ली से बाहर के लोग भी दर्शन के लिए आते हैं.