¡Sorpréndeme!

लगातार Rain से Prayagraj City वासियों को हो रही दिक्कत, सड़क से लेकर गलियों तक भरा Water

2024-07-26 5 Dailymotion

लगातार 2 दिन से हो रही बारिश से जहां एक ओर प्रयागराज शहर वासियों को गर्मी से राहत मिली हैं तो वही जलभराव से काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, सड़कों से लेकर गलियों तक पानी भरा हुआ है । वहीं पुराने शहर को नये शहर से जोड़ने वाला निरंजन पुल के नीचे घुटने के ऊपर पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से बच्चों को स्कूल आने जानें में काफी दिक्कत हो रही है । साथ ही जलभराव के कारण राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही है। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाने से दो पहिया वाहनों के साइलेंसर डूब गए और वाहन बंद हो गए है। जिसकी वजह से बंद वाहनों को पानी में लोग घसीटते नजर आए । वही स्थानीय लोगों ने कहा,पानी भर जाने के कारण बच्चों को स्कूल से जाने ले जाने में काफी दिक्कत हुई और घंटो जाम में फसे रहना पड़ा।

#monsoon #prayagraj #rain