¡Sorpréndeme!

Rajsamand News: 2 बदमाश और तड़ातड़ चाकूबाजी, सेल्समैन को बनाया निशाना; वारदात के बाद दहशत

2024-07-26 547 Dailymotion

राजसमंद के कांकरोली थाना इलाके में 2 बदमाशों ने चाकू के साथ एक सेल्समैन पर हमला कर दिया। मारपीट और चाकूबाजी में सेल्समैन युवक जख्मी हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इधर बीच बाजार चाकूबाजी से दहशत फैल गई।