¡Sorpréndeme!

Monsoon Rain Jaipur : बादलों ने गाया मेघ मल्हार, रिमझिम बारिश से मन हर्षाया

2024-07-26 125 Dailymotion

गुलाबी नगर जयपुर को भी मानसूनी बादलों ने तर कर दिया है। रात से जारी रिमझिम बारिश से मौसम में ठंडक का अहसास हुआ। वहीं लगातार रिमझिम बारिश से लोगों के मन खुश हैं और लोगों को पड़ रही उमस व गर्मी से राहत मिली है।