¡Sorpréndeme!

Watch Video: प्रतिमाओं के साथ बदसलूकी से रोष

2024-07-25 181 Dailymotion

जैसलमेर शहर के आसनी पथ पर सालमसिंह की हवेली के सामने पीपल के चबूतरे पर स्थापित देवी प्रतिमाओं के साथ बदसलूकी किए जाने की घटना से क्षेत्र में गुरुवार सुबह रोष फैल गया। सवेरे करीब 7.30 बजे सूचना मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने जाब्ते के साथ पहुंच कर मौके का जायजा लिया और आसपास रहने वाले लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। इस मामले में संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने जोधपुर में दस्तयाब किया है और उसे जैसलमेर लाया जा रहा है। शहर कोतवाल सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख कर संदिग्ध शख्स जैसलमेर निवासी रमेश के रूप में पहचान की गई। उन्होंने बताया कि संदिग्ध युवक घटना के बाद ट्रेन के जरिए जोधपुर पहुंच गया, जहां से उसे दस्तयाब किया गया है।