¡Sorpréndeme!

Kargil War के दौरान 8 Mountain Division का नेतृत्व करने वाले ले. जनरल मोहिंदर पुरी ने कही बड़ी बात

2024-07-25 4 Dailymotion

26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाएगा। उससे पहले शहीदों की उन कहानियों को देश याद कर रहा है। कारगिल युद्ध के दौरान 8 माउंटेन डिवीजन का नेतृत्व करने वाले लेफ्टिनेंट जनरल मोहिंदर पुरी ने कहा कि आज एक बड़ा दिन है क्योंकि कारगिल युद्ध को 25 साल बीत चुके हैं। हम यहां अपने नायकों को श्रद्धांजलि देने आए हैं। कारगिल और द्रास के स्थानीय लोगों ने लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हमारी मदद की।

#kargilvijaydiwas #kargilwar #lieutenantgeneral #mohinderpuri #indianarmy #pakistan