दिल्ली के पटेल नगर में करंट लगने से UPSC की तैयारी कर रहे छात्र की मौत पर बिजली मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को जांच के निर्देश दिए हैं। इस सवाल पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि क्या सख्त आदेश? एक देश के सिविल सर्विस में अपने आपको जाने के लिए दिल्ली में पढ़ने के लिए छात्र आए, कल्पना करके देखिए मां बाप के लिए इससे बड़ा दुख क्या हो सकता है? उस दृश्य की तस्वीर दिल दहला देने वाली थी। राजधानी होने के बावजूद सारा पैसा दिल्ली का कहां जा रहा है? आतिशी जी, नौजवान बच्चे करंट लगने से मर रहे है और उनके पास सिवाय ये कहने के की मैंने सख्त रुख़ अपना लिए कहने के अलावा कुछ है ही नहीं। ये दिल्ली का करप्शन मॉडल है जिससे नौजवान की मौत हुई है और उनका क़त्ल हुआ है और ये मौत आम आदमी पार्टी की पैसा लूटने की हवस के कारण हुई है।
#Delhi #Atishi #UPSC #Student #ElectricShock #DelhiPolitics #PatelNagar