¡Sorpréndeme!

Himachal Pradesh के सभी मण्डलों में कारगिल विजय दिवस मना रही है BJP: राजीव बिन्दल

2024-07-25 3 Dailymotion

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज पूरे प्रदेश में 68 विधानसभा क्षेत्रों में मशाल जुलूस निकालकर कारगिल विजय दिवस को स्मरण कर रही है। उन सभी वीरों को नमन कर रही है, जिन्होनें भारत की सीमाओं की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर किया। भाजपा उन महान देशभक्तों को सलाम करती है जिन्होनें अदम्य साहस का परिचय देते हुए उस असंभव कार्य को विजय में बदला। प्रदेश की व देश की युवा पीढ़ी को इस बलिदान की गौरव गाथा सुनाने का यह समय है। इसलिए सभी मण्डलों में भाजपा कारगिल विजय दिवस मना रही है।

#kargilvijaydiwas #kargilwar #captainvijayantthapar #captainvijayantthaparstory