¡Sorpréndeme!

Punjab के पूर्व सीएम चन्नी के Amritpal को लेकर दिए बयान पर BJP ने साधा निशाना

2024-07-25 8 Dailymotion

राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल और अशोक हॉल का नाम बदलकर गणतंत्र मंडप और अशोक मंडप किए जाने के बाद इस पर तमाम नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि पूरे देश के लोग इसका स्वागत कर रहे हैं। सभी को स्वागत करना चाहिए, देश का माइंडसेट बदल रहा है। देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन आज भी हम इस माइंडसेट से चल रहे हैं यह जो नाम बदल रहे हैं या जो लगता नाम बदलने की प्रक्रिया है इसका पूरा देश स्वागत करता है। इसके अलावा पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब में चुनाव के मद्देनजर इस तरह का बयान दे रहे हैं, वह सोच रहे हैं कि हम खालिस्तानियों को समर्थन करके शायद वोटबैंक साध लेंगे। इसी प्रकार की सोच इंदिरा गांधी की थी तब उन्होंने भिंडरावाले को खड़ा किया था।

#rpsingh #bjp #charanjeetsinghchanni #punjab #rashtrapatibhawan #darbarhall #ashokmandap #gantantramandap