¡Sorpréndeme!

Maharashtra के Raigad में खतरे के निशान से 2 से ढाई फीट ऊपर बह रही Kundalika River

2024-07-25 32 Dailymotion

महाराष्ट्र के रायगढ़ में लगातार हो रही बारिश के चलते रोहा कुंडलिका नदी खतरे के निशान से 2 से ढाई फीट ऊपर बह रही है. नगर पालिका ने खतरे की चेतावनी के तौर पर रात में दो से तीन बार सायरन बजाया है. सुबह चार बजे से ही पानी का बहाव बढ़ता नजर आ रहा है. रोथ बुद्रुक, वरासे, अष्टमी कोलीवाड़ा में कुछ घरों की सीढ़ियों तक पानी पहुंच गया है तो कुछ के घरों में पानी घुस गया है. वहीं भारी बारिश और तेज हवा के कारण रोहा एसटी डिपो के पास सीएनजी पंप के सामने एक पेड़ सड़क पर गिर गया. आपदा प्रबंधन सागर दही अंबेकर की सह्याद्रि वन्यजीव रक्षक की टीम सड़क पर गिरे पेड़ को काटने के लिए रात भर से मेहनत कर रही है. अगर दिन भर बारिश होती रही तो जलस्तर बढ़ने की आशंका है, इसलिए रोहा पुलिस स्टेशन और नगर परिषद ने बिना काम के बाहर न निकलने की सलाह जारी की है. भारी बारिश के कारण रोहा में पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, पूरा रोहा पानी में डूबा हुआ नजर आ रहा है.

#MumbaiRain #IMD #MaharashtraWeatherUpdates #WeatherToday #Raigad #Kundalikarive